सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर किया भोजन

गोरखपुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर (Yogi Adityanath Gorakhpur Visit) पहुंचे और दलित परिवार के साथ लंच किया इस बीच भाजपा के कई नेता उपस्थित रहें।

सबका साथ सबका विकास का दिया मैसेज

मकर संक्रान्ति के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दलित परिवार के घर पहुंचे और परिवार के साथ खाना खाया और इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ सबका विकास का दिया संदेश ।

भेदभाव किसी के साथ नहीं किया

गोरखपुर की यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले 5 वर्षो में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। और दलितों को भी योजना का लाभ मिला है।
CM योगी का अखिलेश पर निशाना

दलित के घर खाना खाने के बाद CM Yogi ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा है कि जो भ्रष्टाचार में डूबे हैं वह सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं।
जारी हो सकती है 172 प्रत्याशियों की सूची

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर BJP ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिये हैं। पहले 3 चरणों के 172 प्रत्याशियों की सूची आज या कल आ सकती है।