राजस्थान: BJP में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, प्रदेश महामंत्री ने दिया इस्तीफा
- November 12 2018

राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ टिकट न मिलने पर नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी से इस्तीफे का पत्र भेज दिया. धनकड़ जयपुर की विराट नगर सीट से टिकट मांग रहे थे. धनकड़ ने कहा है कि वे अब बागी होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस्तीफे में इस बात का जिक्र किया है कि भाजपा ने उनके बजाय फूलचंद को प्रत्याशी बनाकर विराट नगर की जनता का अपमान किया है.