ग्वालियर में एक्सिस बैंक का ATM तोड़ते हुए दो बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर. आधी रात को एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को मुरार पुलिस ने छह नंबर चौराहा के पास से पकड़ा है। दोनों बदमाश एक्सिस बैंक के एटीएम में वारदात का प्रयास कर रहे थे। एटीएम मशीन को काफी हद तक तोड़ चुके थे। मशीन का आधा चेस्ट भी तोड़ दिया था। पुलिस जरा सी देर करती तो बड़ी वारदात हो सकती थी। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले भी उन्होंने कहीं वारदात को अंजाम दिया हो। फिलहाल वह पहली बार एटीएम को तोड़ने की बात कह रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

टीआई मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि छह नंबर चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़ने का बदमाश प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस जवान आरक्षक आशुतोष सिंह, राजवीर सिंह, दिनेश राजावत के साथ मौके पर पहुंचे तो एटीएम में दो युवक चेस्ट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। वह बदमाशों तक पहुंचते उससे पहले ही बदमाशों की नजर पुलिस पर पड़ गई। बदमाश एटीएम में सरिया, फनर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश छोटी-छोटी गलियों से होकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर थाने से अन्य जवानों योगेन्द्र सिंह सिकरवार, जयहिन्द और मनीष सिंह के साथ ही गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों को घेराबंदी के निर्देश दिए। पुलिस ने गलियों में भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को आधा घंटे की मशक्कत के बाद दबोच लिया। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। फिलहाल पकड़े गए बदमाश पल-पल पर अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं ।