पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक अवैध हथियारों के तस्कर को पकड़ा, खरगोन से पिस्टलें लाया था

ग्वालियर. बस स्टैंड के पास क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तस्कर का रविवार की रात को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के पास पांच मेड इन खरगोन की देसी पिस्टलें बरामद की हैं। आरोपित मूल रूप से आगरा का निवासी है। खरगोन से पिस्टल लेकर आया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उगलवाने का प्रयास कर रही है, यहां किस बदमाश ने पिस्टलें मंगाईं थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपित के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

एसपी अमित सांघी को सूचना मिली थी कि मालवा- निमाड़ से अवैध हथियारों की खैप आई है। बस स्टैंड के आसपास इन हथियरों की डिलेवरी होने वाली है। इस सूचना पर एएसपी क्राइम राजेंद्र राज दंडौतिया को हथियारों के तस्कर को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियारों के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए फिल्डिंग जमाई। रात में बस स्टैंड के पास संदिग्ध युवक नजर आया। इस युवक के हाथ में एक बैग था। संदेह के आधार पर युवक को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली। सूचना सटीक निकली। आरोपित के बैग में पांच देसी पिस्टलें थीं। आरोपित को क्राइम ब्रांच थाने लाकर पूछताछ की। आरोपित ने अपना नाम भगवान सिंह निवासी आगरा बताया। आरोपित ने कबूल किया कि वह पिस्टलें खरगोन से लेकर आया है। यहां पिस्टलें किस को सप्लाई करनी थी. यह राज बताने में आनाकानी कर रहा है। आरोपित का कहना है कि डिमांड के अनुसार फुटकर में 20 से 25 हजार पिस्टल बेचता है। 10 से 15 हजार में खरगोन से खरीदकर लाता है। पुलिस आरोपित से सख्ती के साथ पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक किन लोगों को पिस्टल बेच चुका है।