रोजगार सहायक राघवेन्द्र सिंह 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

ग्वालियर. शिवपुरी की तहसील खनियाधाना के मुहारिकला निवासी रोजगार सहायक राघवेन्द्रसिंह लोधी पुत्र जगदीश सिंह लोधी को 30 हजार रूपये की लेते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शुरूआती कार्यवाही में ईओडब्ल्यू टीम ने रोजगार सहायक को सन् 2012 से लेकर अक्टूबर 2021 तक 9 हजार रूपये के वेतन के मस्टररोल भरने के एवज 4 लाख 50 हजार रूपये की डिमांड कर रहा था।

शनिवार को टोकनमनी के रूप में 10 हजार रूपये लिये थे रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रूपये के रिश्वत बतौर लेते हुए ईओडल्यू की टीम ने दोपहर 1.30 बजे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें रोजगार सहायक राघवेन्द्र लोधी नौकरी में शुरूआती वेतन 32 सौ रूपये से लेकर वर्तमान 9 हजार रूपये वेतन मिल रहा है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह निर्देश पर छापे की कार्यवाही करने वालों टीआई यशवंत गोयल, एसआई भीष्म तिवारी, योगेन्द्र दुबे आदि कार्यवाही करने में जुटी हुई हैं।