कृषि विवि में संविदा पर 50 पार्ट टाइम प्राध्यापकों का चयन
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षण हेतु प्राध्यापकों की कमी को देखते गुणवत्ता युक्त शिक्षण कार्य के लिए संविदा आधार पर 50 पार्ट टाइम प्राध्यापकों का चयन किया गया है। 109 आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद चयनित 50 प्राध्यापकों में से 45 प्राध्यापक युवा प्रतिभाएं हैं। इनमें मात्र 5 सेवानिवृत्त प्राध्यापक हैं।
संचालक शिक्षण प्रो. ए. के. सिंह ने बताया कि इन 45 में से एग्रोनोमी में 3, पैथोलॉजी में 8, एक्सटेंशन में 5, इकोनोमिक्स में 2, स्टेटिक्स में 1, एंटमोलोजी में 1, स्पोर्टस में 1, प्लानटेशन स्पाइस में 2, वेजीटेबल साइंस में 3, सोशल साइंस में 5, एनवायरमेंटल साइंस में 2, जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग में 3, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी में 3, इंग्लिश में 4 एवं लायब्रेरी में 2 का चयन किया गया है। 5 सेवानिवृत्त प्राध्यापक एक्सटेंशन, स्पोर्टस, एंटमोलोजी, बायोटेक्नोलॉजी और इकॉनोमिक्स विषय के लिए चयनित किए गए हैं। इन सभी प्राध्यापकों का कार्य संतोषप्रद होने पर इन्हें अगले सेमिस्टर के लिए भी रखा जा सकेगा।