बिजली की दुकान में आगजनी, लाखों का माल जला

ग्वालियर । माधौगंज थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक लगी भीषण आग ने एक इलेक्ट्रिक दुकान को पूरी तरह स्वाहा कर दिया । आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है। हालांकि दुकान मालिक ने आग बुझाने का प्रयास किया जिससे उसका हाथ आग में झुलस गया, जिसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बतायी गयी है। आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की गाडी मौके पर पहुंच गयी लेकिन रास्ते वाहन पार्क होने की वजह से वह घटना स्थल पर नहीं पहुंच पायी हालाकि क्षेत्र के लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझा दिया ।
जानकारी के अनुसार रॉक्सी सिनेमा के पास राय सिंह का बाग में स्थित राव इलेक्टिकल की दुकान के पास लोगों ने आग की चिंगरिया निकलते देखी । इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग घरों से निकल आये और फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया । इसके बाद सभी लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया । सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन चारों तरफ कारों की पार्किंग होने से फायर ब्रिगेड मुख्य स्थान तक नही पहुंच सकी । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पकाया जा सका । वहीं इस अग्निकांड की खबर मिलते ही दुकान का मालिक जीवाजी राव सालुंके मौके पर पहुंच गया और अपनी दुकान में आग बुझाने और सामान निकालने का प्रयास करने लगा, इस दौरान उनका हाथ बुरी तरह झुलस गया । उन्हें तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया ।