जोरदार बारिश से छलक उठे बांध, तिघरा और ककैटा के खुले गेट

ग्वालियर। तिघरा के कैचमेंट में हो रही लगातार बारिश के चलते तिघरा के गेट सोमवार को भी खोले गए। वहीं शिवपुरी और श्योपुर जिले में हुई बारिश के पानी से अपर ककैटो बांध भरने पर गेट खोले गए। अपर ककैटो से छोड़ा गया पानी ककैटो बांध में आना प्रारंभ हो गया है, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गेट खोले जाने की पूरी प्रक्रिया कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने तिघरा पहुंच कर देखी, साथ ही बांध का निरीक्षण भी किया। तिघरा का गेट अब उस समय तक बंद नहीं किया जाएगा जब तक कैचमेंट से पानी का बहकर आना बंद नहीं हो जाता।

ग्वालियर को पेयजल उपलब्ध कराने वाला तिघरा 5 साल बाद लबालब हुआ है। इस साल तिघरा के तीसरी बार गेट खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि तिघरा बांध से 2100 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं तिघरा के कैचमेंट क्षेत्र से इतना ही पानी लगातार बहकर आ रहा है। 2100 क्यूसिक पानी छोड़ने के लिए तिघरा बांध के गेट क्रमांक 3, 4, 5 को खोला गया है।