आशुतोष ने लगाया AAP पर जातिवादी होने का आरोप! फिर दी ये सफाई

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं ने उनसे उनकी जाति का इस्तेमाल करने को कहा था.

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा, '23 साल के पत्रकारिता के करियर में उन्हें कभी खुद की जाति का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा, लेकिन जब मैं आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा तब मुझसे ऐसा करने को कहा गया.'

चांदनी चौक संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे आशुतोष ने आगे लिखा कि जब मुझे 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलवाया गया तो मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया. मैंने इसका विरोध किया था. तब मुझसे कहा गया कि सर, आप कैसे जीतोगे? आपकी जाति के यहां काफी लोग हैं.

हालांकि एक दूसरे ट्वीट में अपने बातों पर सफाई दी. उन्होंने लिखा- 'टीवी के चील- गिद्धों ने मेरे ट्वीट को गलत समझा. मैं 'आप' में नहीं हूं ना ही पार्टी के अनुशासन से बंधा हूं. अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हूं. मेरे शब्दों का इस्तेमाल कर आप पर हमला करना गलत है. ये मीडिया की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल है. मुझे बख्श दो. मैं आप का कार्यकर्ता नहीं हूं.'