कमलनाथ पर भाजपा के विधायकों का खरीद-फरोख्त का आरोप

भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर खरीद फरोख्त का शोर तेज हो गया है। 10 नवंबर को आने वाले उपचुनावों के परिणामों से पहले एक बार फिर से नंबर गेम शुरू होता दिख रहा है। मप्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे सौदेबाजी के आरोप का जवाब देते हुए कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ भाजपा के विधायकों को खरीदना चाहते है और उन्हें फोन कर रहे है।
भाजपा के विधायकों को फोन कर बार बार संपर्क किया जा रहा

निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र शेरा और बसपा विधायक संजीव कुशवाह के मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस और कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर सौदेबाजी का आरोप लगाया था। कांग्रेस के आरोप का सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कमलनाथ पर ही खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ चुनाव रिजल्ट आने से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश रहे रहे है। भाजपा के विधायकों को फोन कर रहे है और बार बार संपर्क विधायकों से किया जा रहा है। मैं कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस का एक भी विधायक आपके बहकावे में नहीं आएगा।