8 अप्रैल से शुरू होगी जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन

भोपाल. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था इनमें कुछ ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया था लेकिन कुछ ट्रेनें अभी भी नहीं संचालित की जा रही थी लेकिन इसी बीच प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल से भोपाल से गुजरने वाली हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की शुरूआत के आदेश जारी कर दिए गए है। इंटरसिटी के साथ ही जबलपुर जॉन से चलने वाली 4 अन्य ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति दे दी गई है।

जबलपुर व भोपाल के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा

इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा जबलपुर-भोपाल के यात्रियों को होगा। यह ट्रेन रोजना अप-डाउन करने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। यात्री ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है हालांकि जनरल टिकट काउंटर शुरू नहीं की इसकी वजह से यात्रियों को टिकट निर्धारित समय से 2 घंटे पहले बुक करनी होगी।