शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर ऐंठे 6 लाख रूपये
ग्वालियर. टीचर से दोस्ती कर एक युवक ने से उसे अपने घर बुलाया और धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना मुरार थाना क्षेत्र के मीरानगर की है। घटना के बाद आरोपी ने उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षिका का शोषण किया, ब्लैकमेल कर 6 लाख रूपये भी ऐंठ लिये। परेशाान शिक्षिका थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
भिण्ड निवासी 30 वर्षीय युवती पेशे से शिक्षिका है। वह मीरानगर मुरार के निवासी है। पिछले रोज वह थाने पहुंची। यहां शिकायत की कि 2 साल पहले उसकी दोस्ती भिण्ड निवासी विशाल भदौरिया पुत्र सत्येन्द्रसिंह भदौरिया से हुई थी। इसके बाद एक दिन विशाल ने उसे अपने घर बुलाया । वहां पर वह अकेला था। यहां धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया और यहीं नहीं उसका फोटो व वीडियो बना लिया और घटना के बाद आरोपी ने उससे शादी का झांसा दिया औरफिर उसे वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था
दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता ने बताया, इसके बाद वहग्वालियर आगयी, तो आरोपी यहां भी आकर उसका शोषण करने लगा। फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे 6 लाख रूपये भी ऐंठ लिये। जब पीडिता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। इसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी भिण्ड भेज दी है। थाना प्रभारी अजय पंवार का कहना है कि पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर लिया हे। घटनास्थल भिण्ड का होने के चलते केस डायरी भेज दी है।