नमकीन कारोबारी के यहां छापा मारा, गेट नहीं खोलने पर छत से घुसे अधिकारी

ग्वालियर. मोहना में नमकीन कारोबारी की यूनिट पर फूड एंड सेफ्टी टीम ने छापेमार कार्रवाई की। गेट खटखटाया तो कारोबारी व स्टाफ ने गेट नहीं खोला इस कारण मोहना थाना पुलिस और घाटीगांव तहसीलदार को बुलवाया। डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया ने बताया कि फोर्स छत के रास्ते घुसा और गेट खुलवाया, मौके पर फर्म गोयल ट्रेडर्स का संचालक दिलीप गुप्ता स्टाफ सहित मिला। यहां दूसरी मंजिल पर विभिन्न ब्रांड के आटा मिले। यहां पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड, राजेश गुप्ता और सतीश शर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुए नमूने लिये गये हैं।

फूड सेफ्टी टीमने यहां से बेसन, रिफाइंड, पामोलिन तेल, दीपक ब्रांड आटा के सैंपल लिए। यहां बरामद नमकीन व आटा कुल कीमत 16700 जब्त किए गए। फर्म रामहेत किराना स्टोर बस स्टैंड के पास मोहना से हल्दी पाउडर और सरसों तेल का सैंपल लिया गया। फर्म राठौर किराना स्टोर मोहना से नमकीन, सरसों तेल व बेसन के सैंपल लिए गए। फर्म महेंद्र किराना स्टोर, मोहना से पोहा व हल्दी पाउडर के सैंपल लिए गए। फर्म निशंत इंटरप्राइजेज सुरेश नगर थाटीपुर से ग्लूकोज पाउडर के सैंपल लिए गए।

सुरेशनगर स्थित निशांत इन्टरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान ग्लूकोज पैकिंग का कार्य संचालित होते मिला वहां पर संचालिका मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थी इन्हीं की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे, निरूपमा शर्मा के द्वारा कार्यवाही हुए खाद्य पदार्थ के नमूने लिये गये।