पुलिस ने शॉर्प शूटर दबोचा, बेल जम्प कर फरार हुआ था शूटर
ग्वालियर. शॉर्प शूटर राहुल राजावत गैंग का पकड़ा गया है। यह अभिषेक तोमर हत्याकाण्ड में शामिल था और कुछ समय पूर्व बेल जम्प कर फरार हो गया था। सोमवार की रात पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह छत पर पानी की टंकी के पीछे छिप गया था पर पुलिस की नजर से नहीं बच पाया है। पुलिस ने उसे कांचमिल में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी के कई मामले दर्ज है। शहर में कई बार गैंगवार फैलाने में उसका नाम आ चुका है।
बैल जम्प कर फरार हुआ शातिर शार्प शूटर
पुलिस को खबर मिली थी कि लम्बे समय से बैल जम्प कर फरार हुआ शातिर बदमाश व शार्प शूटर बंटी उर्फ अजय भदौरिया निवासी कांचमिल अपने घर पर आया हुआ है। खबर मिलते ही एसआई अतरसिंह, एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक श्रीकृष्ण लोधी, अरूण, राजेश व राजकुमार की टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की। पुलिस जब आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंची तो बदमाश ने भागने का प्रयास किया। वह छत पर पानी की टंकी के पीछे छिप गया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह शॉर्प शूटर राहुल राजावत गैंग का सदस्य अहम सदस्य हैं।
अभिषेक तोमर हत्याकांड में था शामिल
बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी तीन साल पहले पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित चौहान क्रेन के पास हुए सनसनीखेज बदमाश अभिषेक तोमर हत्याकाण्ड में शामिल था। वह राहुल राजावत गैंग का सक्रिय सदस्य है। मरने वाला बदमाश अभिषेक तोमर, शातिर शार्प शूटर परमाल तोमर का सदस्य था। परमाल और राहुल गैंग में कई बार गैंगवार हो चुका है।बेल जंप कर हुआ था फरार कुछ समय पहले बेल जंप कर फरार हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित लूट के कई मामले दर्ज हैं। रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा