स्निफर डॉग देखकर पीछे खिसकने लगा आरोपी, शक होने पर पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो वही निकला युवक की हत्या का आरोपी

गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी गांव में चार दिन पहले एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी युवक की हत्या करने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने तक वहां मौजूद रहा। लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी का सुराग लगाने के लिए स्निफर डॉग को बुलाया उसे देख वह पीछे की ओर खिसकने लगा, जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया। उसने स्वीकार किया कि शराब के नशे में उसने कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या की थी।

यहां बता दें कि सोमवार की सुबह मिथुन सिंह भदौरिया (30) पुत्र चतुर्भुज सिंह निवासी अकलोनी का खून से लथपथ शव अछाई गांव में निशान उर्फ बबलू भदौरिया के खेत के पास सीसी रोड पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर गोरमी पुलिस मौके पर पहुंची। मिथुन के दाहिनी ओर गर्दन में एवं बांयी आंख पर चोट के निशान थे। गोरमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ के हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की।

वहीं एसपी मनोज कुमार सिंह ने एएसपी संजीव कंचन को उक्त हत्याकांड के खुलासे की जिम्मेदारी दी, जिस पर मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में गोरमी टीआई मनोज राजपूत ने मामले जांच पड़ताल शुरु की, जिसमें सबसे पहले मौके पर स्निफर डॉग को बुलाया गया। इस डॉग के आते ही आरोपी बृजमोहन सिंह भदौरिया पुत्र शिंभू उर्फ सत्ते सिंह भदौरिया निवासी अकलोनी पीछे की ओर खिसकने लगा।

वहीं जब स्निफर डॉग भी उसी दिशा में आगे बढ़ा तो वह चकमा देकर गायब हो गया। इस पर पुलिस का शक गहरा गया और मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। जब उसके साथ पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। इस खुलासे में गोरमी टीआई के साथ एसआई अमित सिकरवार, वंदना शर्मा, आरक्षक पंकज शुक्ला, कौशलेंद्र सिंह मुन्नेश सेंगर, राजेश कुमार, विजय यादव, आरक्षक चालक अमृत सिंह, सायबर सेल के आरक्षक आनंद दीक्षित, महेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

आरोपी बोला- नशे में गाली दे रहा था, इसलिए की हत्या

आरोपी बृजमोहन ने बताया कि मृतक मिथुन सिंह उसे गालियां दे रहा था और वह भी शराब के नशे में था, इसी दौरान उसने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर बार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है।