एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी गैंग दो बदमाश ढेर, डिप्टी जेलर हत्याकांड में शामिल

प्रयागराज. यूपी एसटीएफ ने एक शॉर्ट एनकाउंटर में मुख्तार के 2 शॉर्प शूटर को मार गिराया है। एसटीएफ की डीएसपी नवेन्द्रसिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी यह दोनों बदमाश किसी हत्या करने के लिये जा रहे है हमने रोड़ पर चैकिंग लगा रखी थी जब यह दोनों दिखाई दी तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाशों ने को सरेण्डर करने के लिये कहा तो जबाव दोनों ने फायरिंग करना शुरू कर दी इसके जबाव में एसटीएफ के जवानों ने भी फायरिंग की और कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग बन्द हो गयी। एसटीएफ के जवानों ने देखा तो यह खून से लथपथ थे। इन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिये जाया गया तो डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

एनकाउंटर स्पॉट पर एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के डीएसपी नवेन्द्र सिंह ने बताया यह दोनों शॉर्प शूटर वकील पांडे और अमजद उर्फ पिन्टू बताये गये है कुख्यात बदमाश मुख्तार अंसारी के लिये काम करते थे।

50 हजार रूपये के इनामी बदमाश थे

एसटीएफ ने बताया कि वकील पांडेय और अमजद दोनों भदोही के रहने वाले हैं। इन दोनों ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। साथ ही मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के कहने पर साल 2013 में वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। यूपी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर थे। इसके साथ ही वकील पांडेय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। हालांकि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद दोनों पिछले कुछ समय से दिलिप मिश्रा के लिए काम कर रहे थे।