इनोवा और टेंकर के बीच हुई जबरदस्स्त टक्कर में 7 की मौत

आगरा. दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हुए जबरदस्त एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गयी है। यह हादा यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 68 के पास थाना नैहझील इलाके में हुआ है। यह घटना उस समय घटी जब नोयडा की ओर से आ रहा टैंकर ड्रायवर साइड का टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी ओर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद आगरा की ओर से आ रही इनोवा से उसकी जबरदस्त भिण्डत हो गयी। दर्दनाक हादसे में इनोवा सवार दंपत्ति, उसके बेटो, 2 रिश्तेदार और ड्रायवर की मौत हो गयी।

फंसे शवों को काटकर निकाला गया

इनोवा की बॉडी को काटकर फंसे शवों को नौहझील पुलिस और एक्सप्रेव -वे कर्मियों ने निकाला। इनोवा सवार सभी आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि टैंकर एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 68 पर पलट गया गया और वहां से गुजर रही इनोवा उसमें घुस गयी। यह हादा रात लगभग 11 बजे हुआ था।