शिक्षक का शक, परिवार मौत के मुंह में एनिवर्सरी के एक दिन बाद पत्नी और दो बेटियों का गला काटा; चाकू लेकर आ रहे पिता को देखकर लगा की गले लगाने आ रहे हैं

जिले के मुंगवाली में एक शिक्षक ने शक में अपने ही परिवार की जान लेने की कोशिश की। उसने पत्नी और दो बेटियों का गला चाकू से काट दिया। फिर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने चारों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से चारों को भोपाल रैफर कर दिया गया। घटना के एक दिन पहले शिक्षक की मैरिज एनिवर्सरी थी। अस्पताल में भर्ती बड़ी बेटी ने कहा कि पिता जब उसके पास आए तो उसे लगा कि वह गले लगाएंगे। लेकिन उन्होंने गर्दन पर चाकू चला दिया।

घटना शुक्रवार को अस्पताल कैंपस की। यहां पर रहने वाले शिक्षक श्रीराम दुबे अपनी बड़ी बेटी आंचल को कोचिंग छोड़कर घर आए थे। उनका पत्नी से विवाद शुरू हो गया। श्रीराम ने चाकू उठाया और सबसे पहले अपनी 12 वर्षीय बेटी दीपल के गले पर वार कर दिया। इसके बाद पत्नी वंदना दुबे का गला भी काट दिया। पास में रो रही सबसे छोटी बेटी पीहू (3) के पेट व गले को चाकू से हमले कर दिए। तीनों को जख्मी करने के बाद कमरे के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। अस्पताल की छत से भी उसने कूदने की कोशिश की।

वारदात की वजह यह

शिक्षक ने पुलिस को बताया कि समझाइश के बाद भी मेरी पत्नी किसी ओर से 6-6 घंटे मोबाइल पर बात करती थी। कभी घर से चली जाती। श्रीराम ने पत्नी को बरगलाने में आकाश करोलिया, रेखा बाथम व दो अन्य महिलाओं को जिम्मेदार बताया है। अपनी हरकत पर जरा भी पछतावा नहीं। अपने ही परिवार और खुद को खत्म करने की कोशिश करने वाले शिक्षक को थोड़ा भी पछतावा नहीं दिखा। शिक्षक ने कहा कि मैंने खूब समझाया, लेकिन वह नहीं मानीँ मैं क्या करता। मुझे जिंदगी से कोई मोह नहीं है।

बेटी को प्यार करने की जगह जख्म दे दिया

घायल दीपल ने बताया कि उसे लगा पापा उसे गले लगाने आ रहे है। लेकिन उन्होंने चाकू उठाकर सीधे मेरे गले पर मार दिया। आवाज सुनकर वहां मम्मी आई तो उनके गले व गाल में चाकू मार दिया। इसके बाद पास में खड़ी छोटी बहन पीहू के पेट व गले में भी चाकू से हमला कर दिया। पापा ने ऐसा क्यों किया, यह नहीं जानती।

एक दिन पहले ही शादी की सालगिरह थी

पड़ोसियों ने बताया कि श्रीराम अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण काफी दिनों से तनाव में था। घटना के एक दिन पहले 18 फरवरी को उसकी शादी की सालगिरह थी। इसके अगले ही दिन 19 फरवरी को उसने उक्त घटना को अंजाम दे डाला। दोनों की शादी 2004 में हुई थी।

कार खरीदी, नया मकान भी बना लिया

पैसे से शिक्षक श्रीराम को लेकर नगर के लाेगों का कहना है कि वो धार्मिक प्रवृति का है। रामलीला में राम का रोल निभाता रहा है। परिजनों के लिए ही उसने पिछले साल कार खरीदी। नए मीरकाबाद रोड पर नया मकान भी बना लिया। लेकिन मकान के गृह प्रवेश से पहले ही उसने यह वारदात कर दी।