सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख लूटे; चलती कार से कूदकर बचाई जान
धामनाेद के सराफा व्यापारी के साथ मंगलवार रात में अपहरण और लूट की वारदात हाे गई। बदमाशाें की कार महेश्वर चाैराहे पर धीमी हाेते ही व्यापारी चलती कार से कूद गया। कार में रखे जेवर और नकदी का बैग लेकर बदमाश फरार हाे गए। व्यापारी की कार एक ढाबे पर छाेड़ गए। रात में विधायक पांचीलाल मेड़ा धामनाेद थाने पर पहुंचे और पुलिस से बदमाशाें काे शीघ्र पकड़ने की बात कही। चार में से तीन बदमाश पुलिस की वर्दी में थे। कार के आगे कार अड़ाकर राेका और खुद बदमाश व्यापारी की कार चलाने लगा। घटना काे लेकर धामनाेद के सराफा व्यापारियाें में सुरक्षा काे लेकर आक्राेश है।
घटना करीब 8.30 बजे महेश्वर रोड स्थित ग्राम दहीवर में हुई। सराफा व्यापारी विनय पिता नरसिंहदास सर्राफ महेश्वर के निवासी हैं, जबकि उनकी धामनाेद में ज्वलर्स की दुकान है। रोज की तरह मंगलवार रात काे भी अपनी कार क्रमांक एमपी 09 सीजेड 2009 से जब अपने घर महेश्वर जा रहे थे। इसी दाैरान महेश्वर रोड पर एक सफेद रंग के वाहन ने दहीवर में साईं मंदिर के सामने रोका।
पुलिस की वर्दी पहने तीन लाेग उतरे। कहा तुम्हारा पुलिस का एक पुराना मामला है। महू सीएसपी तुम्हें बुला रहे हैं। तुम्हे अभी हमारे साथ चलना है। पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति विनय को उतारकर खुद कार चलाने लगा। व्यापारी ने मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल छीन लिया। महेश्वर चौराहे से दोनों वाहन दूधी की ओर मुड़े, गाड़ी धीमी होते ही विनय गाड़ी से कूद पड़े। इस पर बदमाश भाग निकले।
विधायक पहुंचे थाने : धामनोद में एक निजी कार्यक्रम में आए विधायक पांचीलाल मेडा रात में ही थाने पहुंचे। परिजन से मुलाकात की। उन्होंने तुरंत मोबाइल पर धार एसपी से घटना के बारे में बात की। विधायक ने कहा 2 दिन पहले ही एक 7 लाख रु. की चोरी की घटना हुई है। घटना से व्यापारियों में भय है।
ढाबे पर कार छाेड़कर फरार हाे गए बदमाश
विनय काे एक अन्य सराफा व्यापारी चौराहे पर मिला। उनकाे घटनाक्रम बताया। रिश्तेदार रवि भी संयाेग से वहां से गुजरा। उसकी कार से बदमाशाें का पीछा किया। चलती कार से ही मित्र सुनील अग्रवाल को घटना की जानकारी दी। सुनील ने डायल 100 को सूचना दी। राज राजेश्वरी मंदिर के पास एक ढाबे पर उनका वाहन खड़ा दिखा। नकदी और ज्वेलरी का बैग गायब था। सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार यादव सहित पूरा पुलिस बल हरकत में आए। एसडीपीओ मोनिका सिंह भी थाने पहुंची। देर रात तक सर्चिंग चलती रही। विनय के मोबाइल की लोकेशन कुसुमला गांव में मिली। बदमाश मोबाइल रास्ते में फेंक गए। विनय ने बताया कि नगदी करीब 7 लाख 60 हजार रु. और करीब 3 लाख 50 हजार रु. की ज्वेलरी बैग में थी।
एक बदमाश की वर्दी पर जाट लिखा था-विनय
पीड़ित व्यापारी विनय ने बताया मुझे शक हुआ ये असली पुलिस नहीं हैं। जब मैंने उन्हें मना किया तो वे नहीं माने। गांव में ही कुछ लोग पुलिस की गाड़ी देखकर आ भी गए थे। उनकी कार एमपी 04 थी, पूरी सीरीज वो नहीं देख पाया। साथ चलने का मना किया तो एक ने कहा अगर नहीं चल रहा तो एक खींच कर लगा देंगे। एक बदमाश की वर्दी पर जाट लिखा हुआ था। दहीवर से महेश्वर चौराहे तक आए तो मैंने स्टेयरिंग पकड़कर रोकने का प्रयास किया। तभी वाहन से कूदने का विचार कर लिया था। उनके पास कोई भी हथियार नहीं दिखे।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा तेजी से निकली दाे गाड़ियां
प्रत्यकदर्शी खलघाट के सुशील अग्रवाल ने बताया कि वह भी एक निजी कार्यक्रम में आए थे। मित्र को छोड़ने दूधी बायपास पर गए थे। अचानक 2 गाड़ियां काफी तेजी से निकली। इस पर दाेस्त काे कहा गाड़ियां इतनी तेजी से क्यों निकली। पर मालूम नहीं था कि मामला उनके मित्र का ही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि चौराहे व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी है। रात 8.52 बजे दोनों वाहन दूधी की ओर जाते दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशाें का पता लगा रही है।