बापू के मामी, भांजा तंज पर घमासान

ग्वालियर पूर्व में फूल छाप दल में टिकट को लेकर घमासान मचा है। इसी घमासान के बीच आये बापू के एक बयान ने पार्टी की एका पर सवाल खड़े कर दिये है और आगामी दिनों में होने वाले असंतोष पर मोहर भी लगा डाली है।
बापू जो कि शिवराज की जनआर्शीवाद यात्रा के ग्वालियर जिले के प्रभारी भी है ने पिछले दिनों कहा था कि आखिर ग्वालियर पूर्व विधानसभा पर मामी, भांजे को कब तक थोपा जायेगा। यहां अब बदलाव की जरूरत है, जो इस विधानसभा के लिए जमीन पर काम कर सकें। बापू के इस बयान के बाद फूलछाप दल में गदर मचा है।
मंत्री मामी से लेकर मुरैना के भांजे सांसद बापू से नाराज हो गये है। वैसे बापू को ठाकुर साहब का खास आदमी माना जाता है। जिसे ठाकुर साहब का आर्शीवाद मिल गया उसका टिकट तो पक्का है।