निगम बजट, 1290 करोड़ का पेश किया बजट

ग्वालियर. अंततः निगम प्रशासक ने ग्वालियर नगरनिगम के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये 1290 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है। लगभग 98 लाख रूपये लाभ के बजट में 2 मदों राजस्व मद और पूंजीगत मद का अलग -अलग उल्लेख किया गया है। बजट में सबसे अधिक फोकस पंचवर्षीय रोडमैप, सड़कों, चम्बल का पानी व नाइट बाजारों समेत इंफ्रा स्ट्रक्चर पर रखा गया है और यहां कांग्रेस ने बजट पर चुटकी ली है। कांग्रेस की ओर से पूर्व नेता कृष्णराव दीक्षित ने इसे भ्रमित करने और सपने दिखाने वाला बजट बताया है। कांग्रेस का सीधा सवाल है यदि लाभ का ही बजट है तो कोरोना काल में परेशान शहरवासियों को नये टैक्स क्यों थोपे जा रहे हैं।

शहर के आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया

निगम प्रशासन ने इस बजट को शहर आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया है। इसमें इन कामों पर फोकस बनाया गया है। इन कामों में बजट का पैसा खर्च किया जाएगा।

जैसे-पर्यावरण एवं स्वास्थ्य

स्लॉटर हाउस का आधुनिकीकरण
मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग
वाटर फॉगर मशीन के माध्यम से वायु गुणवत्ता सुधार
वृक्षारोपण में वृद्धि के लिये धनराशि की व्यवस्था के लिए वृक्ष काटने के शुल्क को बढ़ाना
ठोस अपशिष्ट कलेक्शन के लिए नवीन इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण
मुख्य मार्गो को डस्ट फ्री किया जाना
रोड साइड ग्रीनपेच निर्माण

नई सुविधाऐं

नाइट चौपाटी बाजार का निर्माण करना
पार्को का उन्नयन, कैन्टीन व खेल उपकरणों की व्यवस्था
हॉकर्स जोन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा
जलकर व सीवर की ID को संपत्तिकर की ID से एकीकृत किया जाकर उपभोक्ता को समस्त प्रकार के कर/शुल्क पोर्टल पर जमा करने की सुविधा
निकाय द्वारा संचालित समस्त विवाह वाटिका/सामुदायिक भवन आदि की ई-नगर पालिका द्वारा बुकिंग की व्यवस्था

बजट का सामाजिक पहलू

मुक्तिधाम/शवदाह गृहों का उन्नयन
पंजीकृत हॉकर्स को स्मार्ट कार्ड से भुगतान की सुविधा
आय में वृद्धि से बनेंगे आत्मनिर्भर
विज्ञापनो सें आय में वृद्धि
बेहतरी प्रभार लागू किया जाकर उसी क्षेत्र में नवीन सड़क निर्माण एवं अन्य सुविधाऐं

अधोसंरचना विकास

सड़क निर्माण हेतु राशि में बढ़ोतरी
सुविधायुक्त बस स्टैण्ड का निर्माण

रोजगार सृजन
पैकेज्ड वाटर के प्लांट की स्थापना तथा NULM समूहों के माध्यम से विक्रय कर रोजगार सृजन

विद्युत

सोडियम स्ट्रीट लाईट का LED में परिवर्तन
विद्युत जनरेशन हेतु सोलर मॉडल का विकास

जलप्रदाय एवं सीवर

नवीन DMA (डिस्ट्रिक्ट मीटरिंग एरिया) को लागू करना
जलप्रदाय एवं सीवर प्रणाली का विस्तार
चंबल नदी से जल परिवहन

सामाजिक न्याय

दीनदयाल रसोई के नये केन्द्र खोले जायेंगे। दीनदयाल एक्सपे्रस अंतर्गत एक नवीन एक्सप्रेस प्रारंभ
रैन बसेरा केन्द्रों पर सुविधाऐं बेहतर की जायेंगी

खेल

विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से खेल प्रतिस्पर्धाओं का मानक स्तर पर आयोजन
खेल प्रतिस्पर्धाओं में कैन्टीन व विज्ञापन के माध्यम से आय का सृजन