सात दिन से थाने के चक्कर काट रही थी किशोरी, सिंधिया से गुहार लगाई तब लिखी छेड़खानी की रिपोर्ट

राज्यसभा सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अपने साथ हुई छेड़खानी और मारपीट का दर्द बयां करने वाली किशाेरी की फरियाद पर साेमवार काे पड़ाव थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पड़ाव के गुजराती मोहल्ले की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले सौरभ भदौरिया ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी।

किशोरी अपनी मां के साथ सात दिन से एफआईआर के लिए पड़ाव थाने के चक्कर काट रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। रविवार को मां-बेटी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई। श्री सिंधिया ने एसपी काे कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रविवार को पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज की।

पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि घटना 9 फरवरी की है, तब किशोरी घर में अकेली थी। पड़ोस में रहने वाले सौरभ भदौरिया ने घर में घुसकर किशोरी के साथ गलत हरकत की। जब किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी मारपीट कर भाग गया। जब उसकी मां आई तब उसने पूरी घटना बताई। पहले डर की वजह से इन्होंने रिपोर्ट नहीं की थी। शनिवार को राज्यसभा सांसद सिंधिया के पास पहुंची। रविवार को इनकी शिकायत पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।