कांग्रेस यह तुरूप का इक्का फेकेंगी

मुख्यमंत्री के ट्रंप कार्ड का जवाब देने अब कांग्रेस तुरूप के इक्के को फेंकने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तुरूप के इक्के को चलने का पूरा मन बना लिया है। अब उनकी ओम्कारेश्वर यात्रा का इंतजार है।
यहां बता दें कि शिवराज बिजली माफी योजना का मायाजाल बिछाकर कांग्रेस पर बढ़त बनाने का दावा कर रहे है। परंतु कांग्रेस इस बार राज्य में अपनी सरकार लाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस अबकी बार भाजपा को ढील बिल्कुल नहीं देना चाहती और जो कुछ गलतियां गुजरात में आखिरी दौर में रही उससे सबक लेकर तीन राज्यों में आगे बढ़ना चाहती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का साफ कहना है कि मुझे कांग्रेस सरकारें आगामी चुनावी राज्यों में चाहिये। उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं से एकजुट होकर काम करने का कड़ा अल्टीमेटम दिया है। साथ ही बैठकें छोड़ जनता के बीच में जाने के निर्देश देकर उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है।
वहीं राहुल अब अपना तुरूप कार्ड भी चलने का मन बना चुके है। उन्होंने बैठक में अपने तुरूप कार्ड ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूरे राज्य में जाने को कहा है। सिंधिया अब जल्द ही कमलनाथ के साथ रथ यात्रा पर निकलने वाले है। रथ यात्रा की शुरूआत प्रदेश के दूसरे ज्योर्तिलिंग ओम्कारेशवर से राहुल गांधी करेंगे। राहुल ओम्कारेश्वर में अपने तुरूप के इक्के का सीएम फेस के रूप में ऐलान भी कर सकते है।