बदमाशाें ने कैमरे का एंगल बदलकर एटीएम ताेड़ा, अलार्म बजा ताे मुंबई से आया फोन, साल में नौवीं बार टली लूट
ये बदमाशाें के बढ़ते हाैसले पर ऑटोमेटिक सर्विलांस सिस्टम की जीत बताने वाली घटना है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के आनंद नगर स्थित एटीएम बूथ में घुसकर बदमाशों ने गुरुवार-शु्क्रवार की रात करीब 2.10 बजे पैसा लूटने की कोशिश की। घटनास्थल से 300 मीटर के फासले पर फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल में पुलिसकर्मी माैजूद थे, लेकिन उनकी परवाह किए बिना बदमाशों ने पहले बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमाकर एंगल बदल दिया, ताकि उनकी हरकत कैमरे में न रिकाॅर्ड हाे।
इसके बाद मशीन तोड़ना शुरू कर दी, लेकिन मशीन में लगे एटीएम सर्विलांस सिस्टम के सेंसर ने मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मैसेज दिया। वहां अलार्म बजा तो मुंबई से ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। करीब 10 मिनट में बहोड़ापुर थाने का फोर्स बूथ पर पहुंच गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग गए। ग्वालियर में एक साल में नौवीं ऐसा हुआ, जब बदमाश एटीएम का पैसा लूटने में विफल रहे। पिछले एक सप्ताह में ऐसी ही दो घटनाएं मुरैना में भी हुई हैं। पुलिस सभी घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है।
रात 2:10 बजे की घटना, एटीएम में रखे थे पांच लाख रुपए
मुंबई से सूचना मिलने के 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस
अब कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान करेगी पुलिस
बदमाश एटीएम की कैश ट्रे तक पहुंचते, उससे पहले बजा अलार्म
बहोड़ापुर थाने के सब इंस्पेक्टर लियाकत अली के मुताबिक आनंद नगर स्थित एसबीआई के एटीएम में रात 2.10 बजे कुछ बदमाश घुसे। उन्होंने रुपए निकालने के लिए मशीन की तोड़फोड़ शुरू कर दी। पहले नीचे का बॉक्स खोला। इसके बाद कैश ट्रे तक पहुंचने के लिए पार्ट्स तोड़ने लगे। मशीन में लगे हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम ने एसबीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में अलार्म बजाया। वहां बैठे स्टाफ ने लोकेशन निकाली और ग्वालियर कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस कंट्राेल रूम से वायरलैस पर मैसेज चला तो तुरंत गश्त पर तैनात एएसआई रामेंद्र सिंह सेंगर और उनके साथी पुलिसकर्मी 10 मिनट में माैके पर पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाश एटीएम बूथ के बाहर निकले और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। मशीन के मॉनीटर के पास, पीछे और नीचे के हिस्से में तोड़फोड़ की गई, लेकिन बदमाश रुपए निकालने में नाकाम रहे। पुलिस ने रात भर बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिलने के बाद बदमाशों की पहचान की काेशिश की जाएगी।
शहर में 450 एटीएम, एसबीआई के 231, सभी में सर्विलांस सिस्टम इसलिए लूटना मुश्किल
शहर में कुल 450 एटीएम बूथ हैं। इसमें से 231 एटीएम बूथ एसबीआई के हैं। शेष अन्य बैंक के एटीएम हैं। एसबीआई के सभी एटीएम में सर्विलांस सिस्टम लगा है, जबकि अन्य बैंकों के कुछ ही एटीएम सर्विलांस सिस्टम से लैस हैं। पिछले एक साल में 9 दफा एटीएम ताेड़कर पैसा लूटने की काेशिश हुई लेकिन पांच बार सर्विलांस सिस्टम की वजह से अलार्म बजा और घटना टल गई। जबकि चार बार बदमाश मशीन को तोड़ने में ही कामयाब नहीं हो पाए।