आखिर कितनी जान और लेंगे झोलाछाप, सरकार कब करेगी कार्रवाईः आरपी

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के ग्वालियर थाना क्षेत्रांतर्गत बुधवार की रात एक आरएमपी डॉक्टर के लगाए गए इंजेक्शन से 14 वर्षीय बालक विक्की यादव पुत्र नाहर सिंह यादव की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार के संरक्षण में पल रहे ये झोलाछाप और कितने लोगां की जान लेंगे। आखिर स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता।
सिंह ने इस सम्बन्ध में एक पत्र संबंधित स्वास्थ्य विभाग, सीएमएचओ, जिला कलेक्टर को भी लिखा है। इस पत्र में मांग की गई है कि स्वास्थ्य विभाग शीघ्र ही इन झोलाछापों पर कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा कांग्रेस उग्र होकर आंदोलन करेगी। सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने शहर के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की थी। लेकिन जिस तीव्रता से यह कार्रवाई शुरू हुई उसी तीव्रत के साथ दूसरे दिन से ही शिथिल हो गई। यह कार्रवाई दूसरे दिन से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढती चली गई।