पकड़े गए सभी ट्रैक्टर फाइनेंस के निकले चंबल की रेत का अवैध परिवहन रोकने चोर रास्तों पर पुलिस का पहरा

चंबल से अवैध उत्खनन कर लाई जा रही रेत के परिवहन को रोकने के लिए अब पुलिस ने मुरैना-ग्वालियर के बीच चोर रास्तों पर पहरा बढ़ा दिया है। रेत माफिया सीधे रास्तों से न आकर गांव-गांव होते हुए मुरैना से ग्वालियर पहुंचते हैं। अब इन्हीं रास्तों पर पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है। जिससे माफिया पर अंकुश लगाया जा सके। इतना ही नहीं चार दिन पहले जलालपुर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाश अभी भी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से पकड़े गए थे वह सभी फाइनेंस हैं। अब यह जिनके नाम पर फाइनेंस हैं उनकी तलाश पुलिस कर रही है।

15 से ज्यादा हैं चोर रास्ते

मुरैना के बानमोर,नूराबाद से ग्वालियर के पुरानी छावनी,रायरू, जलालपुर के बीच 15 से अधिक चोर रास्ते हैं। चंबल से अवैध रेत लेकर आने वाले माफिया इन्हीं रास्तों से दोनों जिलों की सीमा में बेखौफ आवागमन करते हैं। क्योंकि हाईवे पर पुलिस का सख्त पहरा होता है। इन रास्तों से आने पर दो फायदे होते हैं। एक तो पुलिस का झंझट नहीं होता है दूसरा आसानी से एक जिले से दूसरे जिले में आ जाते हैं। अब इन्हीं रास्तों पर माफिया को पुलिस घेरेगी।

राजसात ट्रैक्टर-ट्रॉली निकले बैंक से फाइनेंस

रेत माफिया ने चंबल की रेत के अवैध परिवहन में फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किया था। माफिया को पता था कि यदि पुलिस इन्हें पकड़ेगी तो राजसात करेगी। पकड़े गए पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉली में से किसी पर भी नंबर नहीं था। कोई तीन महीने पहले फाइनेंस हुआ था तो कोई 6 महीने पहले। पुलिस जिनके नाम पर यह फाइनेंस हैं उनका पता लगा रही है।

बादशाह मास्टर माइंड, 12 मामले दर्ज

पुलिस पर हमला करने वाले माफिया में से 8 को पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर पकड़ा था। दो अभी भी फरार हैं। पकड़े गए माफिया में से एक बादशाह गुर्जर इन सभी बदमाशों का मुखिया है। उस पर अकेले ही मुरैना के सराय छोला, सिविल लाइंस थाना में पुलिस पर हमला करने, हत्या के प्रयास करने आदि के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका भतीजा मोनू गुर्जर व एक अन्य अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वह घर से गायब मिले हैं।

यह हुई थी पूरी घटना

5 फरवरी को पुरानी छावनी टीआई सुधीर सिंह ने एसपी ग्वालियर के निर्देश पर जलालपुर में मुरैना से अवैध उत्खनन कर रेत लाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। पुलिस ने जलालपुर रेलवे अंडरब्रिज के पास रेत माफिया को घेर भी लिया था। इस पर माफिया ने पुलिस पर काउंटर अटैक किया। माफिया ने पथराव व फायरिंग की थी। टीआई सुधीर सिंह को घेरकर माफिया ने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया था। टीआई ने नाले में कूदकर जान बचाई थी, जिसमें वह घायल भी हुए थे।

सभी रास्ते बंद कर दिए हैं

पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए हाईवे के अलावा अन्य चोर रास्तों पर भी पहरा कड़ा कर दिया है। कोई माफिया नहीं बचेगा।

रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा