केआरजी कॉलेज के 2 प्रोफेसर यौन प्रताड़ना में घिरे, बीकॉम की छात्रा को अनैतिक संबंध के लिए दबाव डालता था

ग्वालियर. शासकीय कमला राजा कन्या स्वशासी महाविद्यालय में यौन प्रताड़ना के मामलों में दो पुरूष प्रोफेसर घिर गए है। छात्राओं और महिला कर्मचारियों को तंग करने वाले इन प्रोफेसरों पर कार्रवाई के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के कुछ पदाधिकारी खुलकर सामने आ गए है।

प्रोफेसर की रिकॉर्डिंग मौजूद

यौन प्रताड़ना के सबूतों के साथ शिकायतों पर प्रचार्य ने प्रोफेसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। मांग की है छात्राओं व महिला कर्मचारियों पर बुरी नियत रखने वाले प्रोफेसरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के महासिचव राघवेन्द्र भार्गव ने शिकायत में बताया है कि बीकॉम की एक छात्रा को वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसपी प्रजापति द्वारा तंग किया गया। छात्रा को फोन करके कई तरह के प्रलोभन देता था और अनैतिक संबंध के लिए दबाव डालता था और इसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है।

दूसरा प्रकरण महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित

प्रोफसर ने छात्रा को मानिसक रूप से लगातार परेशान किया और अपने घर पर आने की कहता था। छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य ने कोई कार्रवाई नहीं की वहीं दूसरा प्रकरण महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित है। इतिहास विभाग का प्रोफेसर डॉ. संजय स्वर्णकार (अकादमिक सचिव) काफी समय से महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को तंग कर रहा है। यौन संबंध के लिए कर्मचारी पर कई बार दबाव डाला जिसकी शिकायत अप्रैल 2019 को कॉलेज की आंतरिक परिवार समिति में की गई तब से लेकर अभी तक प्राचार्य ने प्रोफेसर पर कोई एक्शन नहीं लिया है। इस तरह के यौन प्रताड़ना के प्रकरणों से अंचल के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय की धवि धूमिल हो रही। छात्राएं व महिला कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस करती है।