बागरा तवा क्षेत्र में पत्थरों का अवैध उत्खनन, प्रकरण बनाया

बागरा तवा क्षेत्र में पत्थर खदान पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। शुक्रवार को वन विभाग और माइनिंग अधिकारियाें ने प्रकरण बनाया। वन विभाग के अधिकारियाें ने बीते दिन बागरा तवा क्षेत्र का दाैरा किया था।

इस दाैरान वन क्षेत्र के बाहर खदान के पत्थर पाए गए। डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया 2008-9 से अगस्त 2019 तक के लिए कुलवंत सिंह तनुजा काे 0.809 हेक्टेयर में खदान स्वीकृत हुई थी। वन संरक्षण अधिनियमाें के तहत खदान पर खुदाई के बाद उक्त खदान काे रिकवर करने के लिए उसमें पाैधराेपण कराया जाना आवश्यक हाेता है, लेकिन उक्त खदान पर न ताे खुदाई के बाद भराई की गई है और न ही पाैधराेपण हुआ है। खदान के पत्थर वन क्षेत्र के बाहर पाए जाने पर अवैध उत्खनन का प्रकरण तनुजा के खिलाफ बनाया गया है।