दुकानाें के बाहर डस्टबिन नहीं रखे ताे जुर्माना, गोपनीय सर्वे कर सकती है टीम

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए 4 मार्च से सर्वे शुरू होगा। टीम कभी भी ग्वालियर आकर गोपनीय सर्वे कर सकती है। इस कारण गुरुवार को निगम आयुक्त शिवम वर्मा और स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने अलग-अलग इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान श्री वर्मा ने सांसद विवेक शेजवलकर से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। इससे पहले श्री वर्मा ने सिटी सेंटर स्थित अनुपम नगर, गोविंदपुरी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों काे अनिवार्य रूप से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दुकानदार डस्टबिन नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।