चन्द्रग्रहण 2021-सदी का सबसे बड़ा चन्द्रग्रहण, ग्रहण की अवधि लगभग 7 घंटे, ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें

नई दिल्ली. शुक्रवार यानी कि 19 नवम्बर को सन् 2021 का अंतिम चन्द्र ग्रहण लगेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रहण की अवधि लगभग 6 घंटे रहेगी। इसे सदी का सबसे बड़ा चन्द्रग्रहण भी कहा जा रहा है। इस चन्द्रग्रहण की खास बात है कि इस तरह का चन्द्रग्रहण 580 वर्ष के बाद लगने जा रहा है। यह आंशिक चन्द्रग्रहण होगा। जो भारत के उत्तर-पूर्वी इलाकों में नजर आयेगा। यह ग्रहण कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा हैं। जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते है और साथ ही इसी दिन कार्तिक मास समाप्त हो रहा है।

यहां से देखा जा सकता है चन्द्रग्रहण

हालांकि अगर आप वर्चुअली यह चन्द्रग्रहण लाइव देखना चाहते है तो आपको यू ट्यूब पर कई ऐसे चैनल मिल जायेंगे जो इस चन्द्रग्रहण को लाइव प्रसारण करेंगे। चन्द्रग्रहण को आप सपअमेबपमदबम डॉट कॉम और जपउमंदककंजम डॉट कॉम पर लाइव जाकर आसानी से देख सकेंगे।

चन्द्रग्रहण का समय

चन्द्रग्रहण का समय शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और शाम 5 बजकर 33 मिनट तक जारी रहेगा। चन्द्रग्रहण काल की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट की होगी। इस चन्द्रग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है। अगर कोई इस ग्रहण को देखना चाहता है तो उसे खा तरह के उपकरणों की जरूरत होगी।

चन्द्रग्रहण के बीच क्या करें

चन्द्रग्रहण के दौरान आप भगवान का नाम लें और मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
चन्द्रग्रहण शुरू होने से पूर्व खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्त डाल दें।

चन्द्रग्रहण के दौरान न करें

इस दौरान भोजना पकाना या खाना-पीना वर्जित माना जाता है।
ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है। मंदिर के पट बन्द कर दें।
ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के बीच सोना नहीं चाहिये।
गर्भवती महिलायें ग्रहण के समय घर से बाहर न निकले।
इस बीच पेड़-पौधे छूने से बचना चाहिये।

ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना, काटना आदि कार्यनहीं करने चाहिये।
चन्द्रग्रहण के बीच परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिये।

चन्द्रग्रहण के बाद करें
चन्द्रग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें।
पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाये।
ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिये।