6 माह के बीमार बच्चे को लेकर ड्यूटी पर पहुंची महिला कर्मचारी; कहीं सांप की दहशत तो कहीं पुलिसकर्मियों का स्वागत हुआ
- November 3 2020
नईसराय में पदस्थ महिला कर्मचारी मनीषा भैंसारे 6 माह के बच्चे को लेकर सामग्री वितरण केंद्र पर पहुंचीं। सर्दी की वजह से बच्चे की तबीयत खराब हो गई। मनीषा ने कहा कि उसने ड्यूटी कैंसल करवाने के लिए दो बार आवेदन दिया था, पर बात नहीं मानी गई।
मतदान केंद्र में सांप- देर तक दहशत में रहे टेंट में ठहरे मतदान कर्मचारी