माधोगंज पर थाने पर हंगामा-भाजपा नेता के इशारे पर व्यापारी को थाने बुलाया, कांग्रेस ने किया हंगामा

ग्वालियर. पुलिस सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर दूसरे लोगों को परेशान कर रही है इसकी बानगी सोमवार को माधोगंज थाने में देखने को मिली। एक मकान की दलाली वसूलने के लिये भाजपा नेता के कहने पर माधोगंज टीआई ने पुलिस कर्मी का भेजकर न सिर्फ व्यापारी को थाने बुलवाया बल्कि अपने सामने थाने में उसके साथ अभद्रता भी कराई। आरोपी स्वयं को भाजपा नेता बताता और वार्ड 41 से पार्षद के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलने पर व्यापारी के पड़ोसी कांग्रेस नेता थाने पर एकत्र हो गये और विवाद बढ़ने पर कांग्रेस पदाधिकारी थाने पर जुटे और घेराव कर दिया।

नेताओं की मांग टीआई को हटाये तत्काल

कांग्रेस नेताओं ने दलाल और उसकी मदद करने वाले टीआई पर कार्यवाही की मांग को लेकर रात तक माधोगंज थाने पर धरना दिया और अंत में एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर ने टीआई विनय शर्मा को 3 दिन को छुट्टी पर भेजकर सीएसपी आत्माराम शर्मा को मामले की जांच सौंप दी हैं।

क्या है मामला

माधौगंज टीआई ने सोमवार शाम 4 बजे पुलिसकर्मी भेजकर व्यापारी दीपक गुप्ता को उनके घर से थाने बुला लिया। थाने पर पहले से सोनू गोयल मौजूद था। सोनू मकान की दलाली को लेकर दीपक से विवाद करने लगा। दीपक के पिता लखनलाल भी कुछ देर बाद थाने पहुंचे। इसके बाद दीपक के पड़ोसी कांग्रेस नेता मोनू सोलंकी और मोहित दुसेजा भी थाने पहुंच गए। थाने में टीआई विनय शर्मा के कक्ष में सोनू गोयल का लखनलाल और दीपक से विवाद हुआ। लखनलाल का आरोप है कि टीआई के सामने सोनू ने उनके बेटे से गालीगलौज की और दबाब बनाया। घटना की सूचना मिलने पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉण् देवेंद्र शर्माए विधायक सतीश सिकरवार और रश्मि पंवार शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता भी थाने पर पहुंच गए। दूसरी ओर सोनू के साथ भाजपा नेता भी थाने पर आ गए। कांग्रेस नेताओं ने सोनू गोयल व टीआई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने के बाहर ही धरना देना शुरू कर दिया। बाद में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर व सीएसपी आत्माराम शर्मा भी माधोगंज थाने पहुंचे।