घर लौट रहे युवक के सिर पर बोतल मारकर रोका, कट्टा अड़ाकर लूट ली बाइक

बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो बदमाशों ने एक युवक के सिर पर बोतल मारकर पहले उसे घायल किया फिर कट्टा अड़ाकर बाइक लूट ले गए। वारदात एग्रीकल्चर कॉलेज के पास की है। जैसे-तैसे खुद को संभालकर युवक गोला का मंदिर थाने पहुंचा, लेकिन यहां पर उसे घटनास्थल पड़ाव थाने का कहकर लौटा दिया। पड़ाव थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को जानकारी दी।
मुरार थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय कुनाल पुत्र कन्हैयालाल गोलारिया डेल कंपनी के सराफा बाजार स्थित शोरूम में काम करता है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 10.30 बजे शोरूम से वह घर के लिए निकला था। जब वह सैनिक पेट्रोल पंप और जनमित्र केन्द्र ऑफिस के आगे एग्रीकल्चर कॉलेज की बाउंड्री के सामने पहुंचा, तो कुनाल को घर से कॉल आया। बाइक एमपी 07 एमक्यू 4125 को सड़क किनारे खड़ी कर बात करने लगा। इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और सिर पर शराब की बोतल मारी। वह संभलता, उससे पहले ही एक बदमाश ने उसके छाती पर कट्टा अड़ा दिया। बदमाशों ने उसे धमकी जान से मारने की धमकी दी और बाइक लूट कर भाग गए।
पहले गोला का मंदिर फिर पड़ाव पहुंचा फरियादी
बदमाशों द्वारा बाइक ले जाने के बाद पीड़ित पहले गोला का मंदिर थाने पहुंचा और यहां पर पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पड़ाव का बताया तो वह पड़ाव थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पड़ाव थाना पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटना स्थल गोला का मंदिर का है, लेकिन रात ज्यादा होने पर पड़ाव में मामला दर्ज कर लिया और घटना स्थल गोला का मंदिर होने की जानकारी अफसरों को दी।
बदमाशों का हुलिया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाशों की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच थी। एक बदमाश मुंह पर मंकी कैप लगाए था व बदन पर काले रंग की जैकेट पहने था, जबकि दूसरा बदमाश सफेद रंग का स्वेटर पहने था। बोलचाल से वह स्थानीय लग रहे थे। पुलिस ने हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।