बैंक के लॉकर में जेवर रखने जा रही थी महिला ऑटो में से चोरी हो गए

बहोड़ापुर की रहने वाली एक महिला जेवर चोरी होने के डर से बैंक के लॉकर में जेवर रखने जा रही थी। उसने बैग में जेवर रखे थे। ऑटो में सवार होकर बैंक पहुंची और लॉकर में रखने के लिए बैग खोला तो जेवर गायब थे। महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत की है।
टीआई कोतवाली राजीव गुप्ता ने बताया कि बहोड़ापुर के रहने वाले मुन्ना खान लाइनमैन हैं। उनकी पत्नी राबिया सोमवार को करीब पांच तोला वजनी सोने के जेवर सराफा बाजार स्थित यूको बैंक के लॉकर में रखने के लिए घर से निकली थीं। उन्होंने जेवर बैग में रखे थे। वह ऑटो से बाड़ा पहुंची। जब बैंक के अंदर लॉकर के पास पहुंची तो बैग में से जेवर गायब मिले। उन्होंने ऑटो में पास में बैठी दो महिलाओं पर संदेह जताया है।