प्रदीप ने 5 लाख की रिश्वत ली उसी दिन सीएम हाउस पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले राघवेंद्र से भी 2.50 लाख की घूस ली

भवन निर्माण की अनुमति के लिए 2.50 लाख रु. देने के बाद भी अनुमति की फाइल निरस्त हो जाने से दुखी राघवेंद्र सिंह सेंगर निवासी हजीरा ने मंगलवार को भोपाल में सीएम हाउस पर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। इस मामले की जानकारी निगमायुक्त संदीप माकिन को नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने दी। निगमायुक्त संदीप माकिन ने राघवेंद्रसिंह सेंगर को कार्यालय में बुलाकर पूरा प्रकरण समझा। वहीं अब इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे।
क्या है पूरा मामला
राघवेंद्र सिंह सेंगर का अशोक विहार कालोनी में 1500 वर्गफीट का प्लाट था। इस प्लाट पर भवन निर्माण की अनुमति के लिए उन्होंने फाइल लगाई थी लेकिन यह फाइल निरस्त हो गई इसके बाद उन्होंने तत्कालीन सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा से बात की इसके बाद भवन निर्माण की अनुमति देने के लिए मामला पांच लाख रुपए में तय हुआ। जिस दिन प्रदीप वर्मा पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे उसी दिन राघवेंद्र ने भी प्रदीप वर्मा को 2.50 लाख रुपए दिए थी इसी बीच राघवेंद्र की भवन निर्माण की फाइल फिर से निरस्त हो गई इसके बाद मंगलवार को राघवेंद्र सिंह सेंगर ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के बाहर जाकर हंगामा कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मामला संज्ञान में आने के बाद उसे तत्काल नगरीय विकास विभाग आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव से मुलाकात कराई वहां से सांत्वना मिलने के बाद वह वापस ग्वालियर आ गए। बुधवार को दोपहर नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने राघवेंद्र को बालभवन स्थित अपने ऑफिस में बुलाकर पूरा प्रकरण समझा।
पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपेंगे निगमायुक्त
अब नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि भवन निर्माण की अनुमति के लिए कि आवेदन किया गया। आवेदन के बाद किस दिन भवन निरीक्षक ने कब अपनी टीम लगाई और किस दिन फाइल निरस्त हुई, वर्तमान में मकान की स्थिति क्या है।