जश्न में डांस के साथ हवाई फायर, घासमंडी का बताया जा रहा, पुलिस के लिए बना सिरदर्द

सड़क पर डीजे बजाकर जश्न मना रहे युवकों में से एक खुलेआम एक के बाद एक दो फायर करता है, फिर बेखौफ होकर दोस्तों के साथ डांस करने लग जाता है। ऐसा ही वीडियो मंगलवार को शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। महज 23 सेकंड का वीडियो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। गौरतलब है, बीते तीन दिन में ऐसा ये तीसरा वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो उपनगर ग्वालियर के घासमंडी इलाके का बताया जा रहा है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।
मंगलवार दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया पर फिर फायरिंग से हलचल मची है। दोपहर में वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर डांस कर रहे हैं। कुछ दूरी पर युवक कट्टा लोड करता है।इसके बाद उससे हवाई फायर करता है। इसके बाद भी वह रुकता नहीं, कट्टा खोलकर उसमें फंसे कारतूस को दांत से बाहर खींचता है। इसके बाद वह फिर कट्टा लोड करता है और फायर करता है। वीडियो में सभी के चेहरे साफ दिख रहे हैं। इससे पहले भी दो और वीडियो शनिवार रात और रविवार सुबह सोशल मीडिया पर इसी तरह आए थे। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
जन्मदिन का लग रहा जश्न
अभी मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो घासमंडी इलाके का बताया जा रहा है। यह किसी के जन्मदिन की पार्टी का जश्न बताया गया है।