पिज्जा के भुगतान के लिए भेजी लिंक पर क्लिक किया तो बैंक खाते से कट गए 27990 रुपए

महाराजपुरा क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले एक फायनेंस कंपनी के अधिकारी को ऑनलाइन पिज्जा मंगाना महंगा पड़ गया। पिज्जा का भुगतान न मिलने का बहाना कर कस्टमर केयर से एक लिंक भेजी, इस पर क्लिक करते ही अधिकारी के खाते से 27990 रुपए निकल गए। खाते से रुपए ट्रांसफर होते ही खाता ब्लॉक कराने के बाद ठगी की शिकायत साइबर सेल को की गई।

दो दिन पूर्व बृजराज शर्मा निवासी डीडी नगर ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। पिज्जा के ऑर्डर के साथ ही बृजराज ने 299 रुपए का भुगतान भी कर दिया। वह पिज्जा के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी कस्टमर केयर से फोन आया जिसमें उन्हें बताया गया कि आप का ऑर्डर निरस्त किया जा रहा है क्योंकि पिज्जा का भुगतान नहीं मिला है। इस पर बृजराज ने बताया कि उन्होंने भुगतान कर दिया है और उनके खाते से रुपए भी कट गए हैं।

इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजी गई। ठग ने बताया कि लिंक पर डिटेल भरने के साथ ही उनका भुगतान वापस मिल जाएगा। बृजराज ने भेजी गई लिंक को क्लिक किया तब एनीडेस्क एप डाउनलोड हुआ और उसके खाते से 27990 रुपए निकल गए। एक अन्य मामले में रविशंकर निवासी भिंड को खरीदारी पर इनाम मिलने का झांसा देकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली।