घटिया प्लाज्मा चढ़ाने संक्रमित मरीज मनोज गुप्ता की मौत से सवालों से घिरे ब्लड़ बैंक

ग्वालियर. घटिया प्लाज्मा चढ़ाने से दतिया निवासी कोरोना संक्रमित मरीज मनोज कुमार गुप्ता की मौत से उठे सवालों ने कोविड अस्पतालों और संक्रमितों के इलाज के पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है। गिरोह के सरगना अजयशंकर त्यागी सहित चार लोगों के हिरासत में आने के बाद भी प्रशासन को यह नहीं पता चल सका है कि घटिया प्लाज्मा चढ़ाने से कितने मरीजों की जान गई।
हम रिकॉर्ड लेंगे व मौतों की जानकारी हासिल करेंगे- कलेक्टर
वहीं त्यागी ने पुलिस की पूछताछ में 150 यूनिट प्लाज्मा कोविड मरीजों को देना कुबूल किया है। ये प्लाज्मा उसने खुद ही तैयार किए थे। गंभीर बात ये है कि प्लाज्मा कांड उजागर होने के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने कोविड अस्पतालों से प्लाज्मा थैरेपी का रिकॉर्ड तक नहीं मांगा है। दूसरी ओर कलेक्टर ने कहा है कि अब हम रिकॉर्ड लेंगे और मौतों की जानकारी हासिल करेंगे।

 

398 यूनिट प्लाज्मा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित शहर के निजी अस्पतालों में जारी किया

कोरोना संक्रमित ग्वालियर ही नहीं अंचल के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती हुए इनमें कई मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई। अंचल में कोविड मरीजों के लिए प्लाज्मा सिर्फ शहर की तीन ब्लड बैंक में ही तैयार कर मरीजों को दिया गया। इन तीन ब्लड बैंक में कोरोना से ठीक हो चुके 201 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया। इससे 399 यूनिट प्लाज्मा तैयार किया गया। इसमें से 398 यूनिट प्लाज्मा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चढ़ाने के लिए जारी किया गया।

सुपर स्पेशलिटी में 66, केडीजे में 47 व सिम्स हॉस्पिटल में 7 मरीजों को प्लाज्मा लगा

सितंबर से अक्टूबर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम, केडीजे हॉस्पिटल, बीआईएमआर और सिम्स हॉस्पिटल सहित शहर के करीब 12 हॉस्पिटलों में कोरोना के मरीज भर्ती हो रहे थे इनमें से उक्त तीनों ब्लड बैंक से जारी प्लाज्मा में से सुपर स्पेशिलिटी, केडीजे और सिम्स हॉस्पिटल में ही 120 यूनिट कोरोना मरीजों को लगाया गया। सुपर स्पेशलिटी में 66, केडीजे में 47 और सिम्स हॉस्पिटल में 7 मरीजों को प्लाज्मा लगा। जब तीन अस्पतालों में ही 120 यूनिट प्लाज्मा मरीजों को लगा तो शहर के अन्य अस्पतालों में कितने प्लाज्मा चढ़ाए गए ये संख्या जोड़ें तो पता चलेगा कि ब्लड बैंक से स्वीकृत प्लाज्मा से ज्यादा प्लाज्मा यूनिट मरीजों को चढ़ा दिए गए।