ग्वालियर में दलाल अजय शंकर एक यूनिट प्लाज्मा में पानी मिलाकर 4 यूनिट बना देता था, सीएमएचओ ने सभी ब्लड बैंक संचालकों से रिकॉर्ड मांगा

ग्वालियर. प्लाज्मा की दलाली करने वाले दलाल अजय शंकर ने पुलिस पूछताछ में 100 से अधिक प्लाज्मा बेचने की बात कबूली है। पूछताछ में अजय शंकर ने बताया कि वह प्राइवेट ब्लड बैंक से प्लाज्मा निकलवाता था और उसके बाद 1 यूनिट प्लाज्मा में पानी मिलाकर 3 से 4 यूनिट बनाकर जरूरतमंदों को बेच देता था। वहीं दलाल अजय शंकर की निशानदेही पर राधास्वामी ब्लड बैंक में छापेमारी की गई।
बीते दिनों कोरोना से संक्रमित दतिया जिले के व्यापारी मनोज गुप्ता की घटिया प्लाज्मा चढ़ाने की वजह से मौत हो गई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ जिसके बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पढ़ाव थाना पुलिस ने घटिया प्लाज्मा बेचने वाले मास्टरमाइंड अजय शंकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं घटिया प्लाज्मा को सप्लाई होने से रोका जा सके इसलिए सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने शहर में संचालित सभी ब्लड बैंक संचालकों को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड मांगा है इसके अलावा उन्होंने प्लाज्मा चढ़ाए गए मरीजों का भी रिकॉर्ड मांगा है। वहीं कुछ ब्लड बैंक संचालकों ने सीएमएचओ की टीम को अपना रिकॉर्ड भी दे दिया है।