हैलो मैडम, नालंदा परिसर में कोई बच्चे को दफनाकर गया है, यह सुनते ही पुलिस झट से मौके पर पहुंची, मिट्टी हटवाई तो मिला मृत खरगोश

राजेंद्र नगर की पुलिस उस समय हड़बड़ाहट में आ गई, जब लोगों ने नालंदा परिसर क्षेत्र में एक बच्चे को दफनाए जाने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को कॉल कर बताया कि अज्ञात लोग रात में एक बच्चे को दफना कर गए हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उक्त स्थान को खुदवाया तो वहां से एक मृत खरगोश मिला। खरगोश के बच्चे को देख पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नालंदा परिसर में अज्ञात लाेग बच्चा गाड़कर चले गए हैं। इस पर तत्काल राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पहले तो उन्होंने सूचना देरी से देने पर रहवासियों को फटकार लगाई। इसके बाद रहवासियों द्वारा बताई गई जगह को खुदवाया गया। कुछ देर की खुदाई के बाद पुलिस को एक खरगोश का बच्चा मिला। पुलिस के अनुसार संभवत: खरगोश किसी का पालतू था और उसकी मौत होने पर उसे यहां दफनाया गया था।