40 मिनट में हिस्ट्रीशीटर की दहशत का अंत कर खाली कराई आठ हजार वर्ग फीट जमीन

हजीरा के लाइन नंबर एक में खाटू श्याम मंदिर के पास गुंडे योगी जनवार से करोडों की जमीन को प्रशासन ने शनिवार को मुक्त कराया है। एंटी माफिया मुहिम के चलते टीम ने दोपहर 3 बजे बुलडोजर चलाना शुरू किया, सिर्फ 40 मिनट में अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया। खाली कराई गई जमीन आठ हजार वर्ग फीट बताई गई है।
प्रशासन की टीम दोपहर 3 बजे बिरला नगर लाइन नंबर-1 में पहुंची। यहां श्याम खाटू मंदिर के पास मैदान के पास पहुंची। करीब 8 हजार वर्ग फीट जमीन पर शातिर बदमाश 25 वर्षीय योगी उर्फ चन्द्रभान जनवार पुत्र इन्द्रपाल का कब्जा था। बता दें कि योगी के खिलाफ हत्या, लूट, हथियार तस्करी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। मध्य प्रदेश के अलावा यूपी और राजस्थान में भी मामले दर्ज हैं। वह बीते दो साल से जेल में बंद है। इसके बाद भी कोई उसकी जमीन की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पा रहा था। शनिवार को एंटी माफिया अभियान के चलते एसडीएम प्रदीप तोमर के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राजस्व, नगर निगम व पुलिस की टीम पहुंची और अतिक्रमण मकान, बाउंड्री को तोड़कर जमीन को खाली कराया है।
3 थानों की पुलिस को बुलाकर तोड़फोड़
शहर में ही योगी पर 28 मामले दर्ज हैं। उसकी गैंग बाहर घूम रही है। यही कारण था कि प्रशासन को कार्रवाई के दौरान हंगामे की संभावना थी, इसलिए पहले ही हजीरा, ग्वालियर और पुरानी छावनी पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया था। नगर निगम और प्रशासन का अमला पड़ाव पर एकत्रित हुए। जब पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया, तो अमला पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू की।