कांग्रेस विधायक के यहां करता था काम युवक; घर लौटकर हाथ पैर धोए, अचानक गिरा और हो गई मौत

कंपू थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कांग्रेस विधायक के यहां काम करता था। रात 11 बजे घर लौटा और हाथ पैर धोकर खाना मांगा। कुछ ही देर में वह अचानक कमरे में ही गिर गया। बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया। खास है कि गुढ़ा पर घर होने के बाद भी युवक कैंसर पहाड़िया पर अकेला किराए से रह रहा था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
गुढ़ा निवासी नंदलाल प्रजापति पुत्र भोगीराम ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार के यहां काम करता था। नंदलाल पानी के टैंकर पर चालक था। गुरुवार रात करीब 11 बजे वह काम पूरा कर और पानी का टैंकर रखकर घर पहुंचा। हाथ पैर धोए और मकान मालिक की पत्नी से खाना मांगा। इसके बाद वह कमरे में चला गया। कुछ देर बाद मकान मालिक खाना लेकर पहुंचा, तो नंदलाल जमीन पर पड़ा था। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।