खरीदारी करने बाजार आई महिला के बैग से मोबाइल, नकदी पार

खरीदारी करने बाजार आई महिला के बैग से चोर मोबाइल और पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए हैं। वारदात सदर बाजार मुरार में गुरुवार शाम की है। महिला को चोरी का पता उस समय लगा जब वो अपने घर पहुंची। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच की जा रही है।

मुरार थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि सिंह पुर रोड मीरा नगर में रहने वाली राधा पत्नी वृंदावन सिंह गुर्जर गुरुवार शाम को बारादरी चौराहे के पास सदर बाजार में कपड़ों की खरीदारी करने पहुंची थी। कपड़े खरीदी के दौरान कोई शातिर चोर उनके पास पहुंचा और मौका पाकर बैग की चेन खोलकर उसमें रखा मोबाइल और 5 हजार रुपए चोरी कर ले गया। महिला को चोरी होने का पता घर पहुंचकर लगा, जब बैग में हाथ डाला तो मोबाइल और नकदी नहीं थी महिला तत्काल मुरार थाना पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में नहीं मिला सुराग

पुलिस ने घटना की सूचना के बाद बाजार में कई जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की है। जहां जहां महिला ने खरीदारी की है वहां आसपास सीसीटीवी चेक किए है। पर किसी संदेही के फुटेज नहीं मिले हैं।