खड़ी कराई की तो फैक्टरियों पर लगा देंगे ताले, पुलिस को चाबियां सौंप देंगे

खड़ी कराई को लेकर एक बार फिर हम्माल संघ और नेताओं का दबाव पालदा औद्योगिक क्षेत्र में आने लगा है, लेकिन इस बार उद्योगपतियों ने भी साफ कर दिया है कि बदली हुई व्यवस्था ही जारी रहेगी। यदि दबाव बनाया तो काम बंद कर फैक्टरी पर ताले लगाकर प्रशासन, पुलिस को चाबियां सौंप देंगे।

उद्योगपतियों का कहना है कि बदली हुई व्यवस्था में जो मजदूर काम मांग रहा है, सभी को दे रहे हैं, लेकिन अब नकद भुगतान की जगह सीधे उनके खाते खोलकर मजदूरी डाली जा रही है। इससे बीच में कुछ लोग जो इस मजदूरी में कमीशन लेते थे, वह बंद हो गया है, वहीं मजदूरों को उनकी मेहनत का पूरा पैसा मिल रहा है।

हर मजदूर को प्रति माह 15 से 20 हजार रु. का सीधा भुगतान

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने कहा कि सभी हम्माल संघों को हम कह रहे हैं कि वह मजदूरों की सूची उपलब्ध कराएं, हम उनके खाते खुलवाएंगे और सभी को रोजगार देंगे, मजदूरी सीधे खाते में जाएगी। किसी को भी काम देने से मना नहीं किया है, लेकिन खड़ी कराई को कोई सहन नहीं करेगा। आज हर मजदूर को औसतन प्रति माह 15 से 20 हजार रुपए का सीधे भुगतान हो रहा है।

450- फैक्टरी हैं पालदा में
6000- लोग काम करते हैं
100- ट्रक रोज आते-जाते हैं
2500- टन माल रोज उतारा-चढ़ाया जाता है