पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के बैंक खातों, लॉकर और संपत्ति जांच होगी

ग्वालियर. नगरनिगम के सिटी प्लानर रहें प्रदीप वर्मा को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये जाने के बाद घर की तलाशी में नगरनिगम की 22 गायब फाइलें निवास पर मिली जिनमें से कई फाइलों की एफआइआर थाना विश्वविद्यालय में दर्ज कराई गयी है अगर वही फाइलें तो इन फाइल चोरी के मामले में कार्यवाही हो सकती है। घर की तलाशी लेने वाली ईओडब्ल्यू की टीम ने बताया की प्रदीप वर्मा के निवास पर हर कमरे में एसी और एलईडी लगी हुई है कई कमरे तो ऐसे भी है जिनमें कोई नहीं रहता है। सोमवार को बैंक एकाउंट और लॉकर की जांच करेगी ईओडब्ल्यू की टीम तब तय हो पायेगा कि प्रदीप वर्मा के एकाउंट में कितना धन और कितनी ज्वेलरी हैं।
घर से 33 लाख रूपये का सामान मिला

ईओडब्ल्यू की टीम को प्रदीप वर्मा के निवास पर तलाशी में लगभग 33 लाख रूपये का सामान मिला है घर के पीछे बने बगीचे में एक लाख रूपये की कीमत का स्टील झूला लगा हुआ है। ईओडब्ल्यू की टीम को घर की तलाशी मिली 15 पेन ड्राइव में से 4 खाली हैं और 11 की जांच की जा रही है। लोकायुक्त में वर्मा के खिलाफ दर्ज प्रकरण में लगभग 55 बिन्दुओं पर जांच की चल रही है। लेकिन निगम अधिकारियों से फाइल या दस्तावेज न मिलने का बहाना बनाकर जवाब नहीं भेजा गया अब उन प्रकरणों में जांच तेज की जायेगी इसका संकेत लोकायुक्त के सूत्रों से मिला है।

निगम कार्यालय से गायब दस्तावेज

लैडमार्क होटल में पार्किंग के संबंध में की गयी गड़बड़ी के मामले में भी जांच चल रही है।
सालासर मॉल में सिनेमा की 14 मीटर की मंजूरी के बाद गड़बड़ी केमामले में भी प्रदीप वर्मा पर जांच चल रही है इसके दस्तावेज गायब है।

 

बिरला अस्पतालमें 1.40 लाख की पैनाल्टी पर समझौता करने व वहीं पर 32 लाख की पैनाल्टी निकालने केमामले में भी दस्तावेज गायब है।
बैंक खातों के लॉकर और संपत्ति की जांच होगी

पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के बंगले से बड़ी संख्या में नगरनिगम के दस्तावेज मिले हैं। इनमें कुछ फोटो कॉपी है और इनके संबंध में निगम जानकारी मांगी जायेगी। यदि भ्रष्टाचार के मामले में लंबित जांच से संबंधित गायब किये कागजात, फाइलें सामने आती है तो कार्यवाही की जायेगी। बैंक खातों, लॉकर और संपत्ति संबंधी दस्तावेज की जांच की जा रही है।