कंपू में घर के बाहर खड़ी ऑटो को सिरफिरे ने बदमाशों ने जलाया

घर के बाहर खड़ी सीएनजी ऑटो में सिरफिरे बदमाशों ने आग लगा दी। घटना का जब तक पता लगा ऑटो पूरी तरह जल चुका था। घटना गुरुवार रात खजांची बाबा की दरगाह कंपू की है। ऑटो मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।
कंपू थानाक्षेत्र स्थित खंजाची बाबा की दरगाह के पास निवासी राकेश कुमार चौरसिया ऑटो चालक हैं। उनके पास खुद का ऑटो है। गुरुवार रात 11 बजे गाड़ी चलाकर वह घर लौटे और ऑटो क्रमांक एमपी 07 आरए 6219 बाहर खड़ी कर दी। रात 3 से 4 बजे के बीच अचानक ऑटो से आग की लपटें उठते देखने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर राकेश की भी नींद टूटी और वह बाहर निकले। किसी तरह आग पर काबू पाया पर तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। कुछ लोगों ने घटना से पहले वहां दो युवकों को देखा था जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। फरियादी पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।