नाका चंबबदनी में घर के बाहर ई-रिक्शा के टायर और बैटरी खोल ले गए चोर

नाका चंद्रबदनी क्षेत्र के गली नंबर एक से अज्ञात चोर बीती रात घर के बाहर पार्क ई-रिक्शा की बैटरी और 3 टायर चोरी कर ले गए। पुलिस ने ई-रिक्शा मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी में नशेड़ी युवकों पर संदेह है।

पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक नाका चंद्रबदनी पर रहने वाले नवल किशोर ने अपना ई-रिक्शा बीती रात घर के बाहर खड़ा किया था, लेकिन वे सुबह उठे ताे उसमें से बैटरी, तीन टायर और अन्य सामान गायब था। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताई गई है। इधर गोला का मंदिर काल्पी ब्रिज काॅलोनी स्थित मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।