सुपर स्पेशलिटी में उपकरण की खराबी से आग लगी, कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी

ग्वालियर. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की चौथी मंजिल में संचालित आईसीयू में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि उपकरणों की खराबी थी। यह रिपोर्ट कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने सौंपी है। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि आग लगने का प्रथम द्रष्ट्या कारण हई फ्लो नेजन कैनुला एचएफएनसी जो वेंटीलेटर की तरह मरीज को तेजी से ऑक्सीजन देने का काम करता है उसमें आई खराबी सामने आई है।
बता दें कि शनिवार को आग लगने के कारण दो मरीज झुलस गए थे जिससे कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी। वहीं आगजनी में हाई फ्लो नेजन कैनुला और पलंग व कुछ अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया था। संभागायुक्त के निर्देश पर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए विद्युत यांत्रिक विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग और मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के अधिकारियों की एक टीम गठित की थी। इस टीम ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसीयू का निरीक्षण कर आग के कारणों का पता लगाया। टीम ने अपनी रिपोर्ट सोमवार देर शाम अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को सौंप दी है।

जांच टीम ने रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं माना है, रिपोर्ट में टीम ने कहा कि आईसीयू में आग शॉर्ट सर्किट होने का प्रमाण नहीं मिला है। वहां रखे उपकरण खराब होंगे जिसके कारण गद्दे में आग लगी। आगजनी में एचएफएनसी मशीन पूरी तरह जली थी लिहाजा यही माना जा रहा है कि आग इसी के कारण लगी है।