कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 20 से रद्द, गोवा, सचखंड जीटी और भोपाल एक्सप्रेस का समय बदला

कोरोनाकाल में 75 फीसदी ट्रेनें रद्द चल रही हैं। रेलवे इस बात को ध्यान में रखते हुए चौथी रेल लाइन का काम तेजी से करवा रहा है। रेलवे द्वारा कोसीकलां स्टेशन में नॉनइंटरलॉकिंग का काम करवाया जा रहा है, इससे 28 नवंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर निकाला जाएगा।

साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में 30 से 40 मिनट का बदलाव किया है। रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक खजुराहो से कुरूक्षेत्र के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि कुरूक्षेत्र से खजुराहो के बीच चलने वाली यह ट्रेन 21 से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी। कटरा से इंदौर के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 23 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

कुछ ट्रेनें 40 मिनट देरी से पहुंचेंगी
कोसीकलां स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक गोवा एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है। ये ट्रेनें 26 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच धौलपुर, आगरा, मथुरा, कोसीकलां और पलवल रेलवे स्टेशन पर 30 से 40 मिनट की देरी से पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

29 दिसंबर को ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर- हुज़ूर साहिब नांदेड एक्सप्रेस, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होते हुए आगरा पहुंचेगी।
28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 02618 मंगला एक्सप्रेस गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।
02026 अमृतसर नागपुर एसी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।
02626 ट्रेन केरला एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।