कपड़ा कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्वालियर. लाला का बाजार स्थित आंग्रे साहब के बाड़े में कपड़ा कारोबारी दिलीप पुरूषवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलीप का कपड़ों का होलसेल का कारोबार है। व्यापारी के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। माधवगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आंगन में झूले पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली

लला का बाजार आंगे साहब का बाड़ा निवासी दिलीप पुत्र नंदलाल पुरूषवानी का पानी की टंकी के पास लड्डू वाली गली में कपड़े का होलसेल का कारोबार है। शनिवार की रात को वे दुकान मंगल कर घर लौटे और खाना खाकर सोने के लिए चले गए। रात में दिलीप ने आंगन में झूले पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली। रविवार की सुबह पिता का शव झूले पर फांसी से लटका देखकर बेटा चेतन अवाक रह गए। व्यापारी के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद दिलीप के शव का डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शुरूआजी जांच में स्वजनों ने भी व्यापारी के आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं बातया है। पुलिस का मानना है कि आत्महत्या की दो वजह हो सकती है। पहली पारिवारिक और दूसरी व्यापार में कोई उतार-चढ़ाव। आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।